कुकड़ेश्वर (प्रकाश एस जैन)
सदर बाजार भटवाड़ा मोहल्ला मैं नागेश्वर मंदिर के पास स्थापित मां सती के दरबार में गरबा उत्सव का आयोजन जारी है जहां प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ आकर्षक गरबों की प्रस्तुति दी जा रही है । मां के दरबार में प्रतिदिन आमंत्रित अतिथियों द्वारा आरती की जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, पार्षद शंभू मिलन, महेश छोटू टोडावल, पूर्व पार्षद लोकेश सुगनावत रिंकू भानपीया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर रामू कच्छावा, पत्रकार गोपाल दास बैरागी की उपस्थिति में गरबा रास आरती संपन्न हुई।

