नीमच । (AP NEWS EXPRESS)§
शिक्षा विभाग द्वारा 6 से 22 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए मूल्यांकन शिविर एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु नीमच रेडक्रॉस में 22 सितंबर को शिविर आयोजित किया जा रहा है । इस शिविर में मानसिक दिव्यांग बालक बालिकाओं को टी एल एम कीट ,एम आर कीट ,श्रवण बाधित बालक बालिकाओं को श्रवण यंत्र ,दृष्टि बाधित बालक बालिकाओं को ब्रेल कीट ,अंधत्व छड़ी ,अस्थि बाधित बालक बालिकाओं को कृत्रिम अंग ,बैसाखी,छड़ी ,व्हीलचेयर , वॉकर आदि सामग्री का परीक्षण किया जायेगा यह शिविर नीमच रेडक्रॉस में 22 सितंबर 2025 को 23 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकडेश्वर में एवं 24 सितंबर 2025 को मोरवन सामुदायिक भवन *डोम* में आयोजित किया जा रहा है। सभी दिव्यांग बालक बालिकाएं दिव्यांग प्रमाण पत्र ,यूडी आईडी एवं मूल्यांकन शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग आकर लाभ लेवें ।

