कुकड़ेश्वर। (प्रकाश एस जैन)
क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए गांधी सागर जल मिशन की पाइपलाइन डाली जा चुकी है। वर्तमान में इसके परीक्षण का कार्य जारी है। इसी दौरान कुकड़ेश्वर के समीप आमद रोड स्थित ट्रैचिंग ग्राउंड के पास पाइपलाइन फूट गई, जिससे बड़ी मात्रा में पानी सड़क पर बहने लगा है ।
बताया जाता है कि टेस्टिंग के दौरान यह तकनीकी समस्या सामने आई है, जिसे शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की छोटी-छोटी दिक्कतें बड़े प्रोजेक्ट की टेस्टिंग में आम हैं । परंतु जल्द ही इसे दुरस्त कर नगरवासियों को सुचारू रूप से गांधी सागर जल मिशन से पानी की आपूर्ति मिलना शुरू हो जाएगी।

