नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
रामपुरा तहसील में दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड मे कार्यरत एक नवयुवक पैर फिसल जान से चंबल नदी के बैक वॉटर एरिया में में डूब जाने की खबर मिली है ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर रामपुरा निवासी 23 वर्षीय युवक समीर शेख उर्फ शादाब पिता सलीम शेख दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में कार्यरत था इसी दौरान दोपहर में जब वह खाना खाने के पानी पीने नदी किनारे गया तो उसका पैर फिसल गया और वह नदी की गहराई में चला गया। सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस एवं तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया ने अमले के साथ मौके पर पहुंचकर युवक की खोज शुरू की। पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक का रेस्क्यू किया जा रहा है।

