नीमच।. (AP NEWS EXPRESS)
ग्राम सावन से जवासा मार्ग पर बाईक सवार ने महिला गले से सोने की झपटने का असफल प्रयास किया। इस खींचतान में महिला बाईक से गिरने के कारण घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला भीलवाड़ा निवासी आशा पति मोहन मोदी बताई जा रही है जो कुकड़ेश्वर से भीलवाड़ा जा रही थी । उपचार के बाद महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया। क्योंकि महिला का कहना था कि आरोपी उसके गले से चैन नहीं झपट पाया इसलिए अब वह कोई कार्रवाई करना नहीं चाहती।

