पुलिस इंस्पेक्टर्स व अधिकारियों की तबादला सूची जारी

Spread the love

पुलिस इंस्पेक्टर्स व अधिकारियों की तबादला सूची जारी

लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले राज्य सरकार तबादलों की प्रक्रिया पूरी कर रही है, इसी क्रम में आज पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स की तबादला सूची जारी की है, इस सूची में 18 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। जिनकी पदस्थापना एक जिले से दूसरे जिले में की गई है। पी एच क्यू द्वारा जारी तबादला सूची में कार्यवाहक इंस्पेक्टर ब्रजभूषण हिरवे को बुरहानपुर से अलीराजपुर, कार्यवाहक इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह भावेदी को उमरिया से छिंदवाड़ा, कार्यवाहक इंस्पेक्टर मोहम्मद समीर को सिंगरौली से सतना, कार्यवाहक इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्धे को अनूपपुर से सिवनी, कार्यवाहक इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र त्रिवेदी को छतरपुर से पन्ना, कार्यवाहक इंस्पेक्टर अनुपमा शर्मा को दमोह से नरसिंहपुर, कार्यवाहक इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह को दमोह से विदिशा, कार्यवाहक इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह परिहार शिवपुरी से मुरैना, कार्यवाहक इंस्पेक्टर रवि कुमार गुप्ता को शिवपुरी से टीकम गढ़ के नाम शामिल है।इसी तरह कार्यवाहक इंस्पेक्टर उमेश उपाध्याय को शिवपुरी से भिंड,  कार्यवाहक इंस्पेक्टर कमल सिंह गहलोत को रतलाम से देवास, कार्यवाहक इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चोंगाड़े को मंदसौर से बड़वानी, इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह  सिसोदिया को नीमच से आगर मालवा, इंस्पेक्टर  दिनेश कुमार प्रजापति को नीमच से आगर मालवा, इंस्पेक्टर मोहनी परस्ते को नीमच से कटनी, कार्यवाहक इंस्पेक्टर गीता जाटव को रतलाम से जबलपुर, इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह सिसोदिया को मंदसौर से इंदौर शहर और इंस्पेक्टर अनिमेष द्विवेदी को मैहर से रीवा भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *