नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान के तहत एसडीएम संजीव साहू, के निर्देशन में तहसीलदार-नीमच (ग्रामीण) संतोष कुुमार ने नीमच तहसील के ग्राम धामनिया में कार्यवाही कर चारागाह मद की 7.39 हेक्टेयर शासकीय भूमि को 33 अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड रुपये से अधिक बताया जा रहा है। तहसीलदार-नीमच (ग्रामीण) संतोष कुमार ने बताया कि, ग्राम धामनिया में चारागाह मद की 7.39 हेक्टेयर शासकीय भूमि को 33 अतिक्रमणकारियों द्वारा बाड़ा, मकान, दुकान आदि बनाकर अतिक्रमण किया गया था। तहसीलदार न्यायालय द्वारा पूर्व में उक्त शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने संबंधी आदेश पारित किया जा चुका था, परंतु पर्याप्त समय देने के बाद भी उक्त अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाने पर राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस तथा पंचायत के सहयोग से उक्त शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया । तहसीलदार ने बताया कि वर्षाकाल को देखते हुए आवासीय एवं व्यवसायिक 6 संरचनाओं को वर्षाकाल समाप्ति तक हटाना स्थगित किया गया है।

