नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
अपर कलेक्टर बी.एस.कलेश ने बुधवार को मनासा क्षेत्र का भ्रमण कर कृषि उपज मंडी मनासा को अतिरिक्त भूमि आवंटन हेतु स्थल का अवलोकन किया। उन्होने ग्राम खजूरी में ग्रामवासियों की मांग पर शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1286 का मौके पर निरीक्षण किया। श्री कलेश ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील न्यायालय एवं नायब तहसीलदार कार्यालय मनासा कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए।इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती किरण आंजना एवं तहसीलदार मुकेश निगम भी उपस्थित थे।

