नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
जिला अस्पताल में कार्यरत मेडिकल कॉलेज के ट्रेनर डॉक्टर ने आज रविवार दोपहर एलआईसी रोड पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार 63 वर्षीय जगदीश महावर, उनकी 55 वर्षीय पत्नी मंजू महावर और 6 वर्षीय पोता वैदिक महावर घायल हो गए । बुजुर्ग जगदीश महावर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद जब स्थानीय मीडियाकर्मी घटना की कवरेज करने पहुंचे, तो वहां मौजूद एक अन्य ट्रेनर डॉक्टर ने उनसे बदसलूकी की। डॉक्टर ने मीडियाकर्मी का मोबाइल छीनकर घटना से संबंधित सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिये।

