नीमच । (AP NEWS EXPRESS)
जिले के जावद विकासखंड के ग्राम पिपली खेड़ा में आज गुरुवार को डायरिया (दस्त रोग) पीड़ितों की सूचना मिलने पर प्रशासनिक एवं चिकित्सा दल ने गांव में पहुंचकर रोकथाम के उपाय किए । बीएमओ जावद राजेश मीणा ने बताया कि विकासखंड जावद अंतर्गत सिंगोली तहसील के समीपस्थ उपस्वास्थ्य केंद्र ताल के ग्राम पीपली खेड़ा में गुरुवार को दस्त रोग से पीड़ित रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मीणा द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों के साथ ग्राम में घर-घर सर्वे करवाकर
ग्रामीणों को दस्त रोग से बचाव एवं दस्त लगने पर उपचार हेतु परामर्श दिया गया ।
ग्राम पिपली खेड़ा के चार दस्त रोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें दो रोगी भीलवाड़ा, एक बेगु ,एक रोगी नीमच में उपचार रत है,
सभी रोगियों की स्थिति वर्तमान में सही है, एवं ग्राम में दस्त के रोगी मिलने पर चिकित्सा दल द्वारा प्रतिदिन घर-घर पहुंचकर उपचार किया जावेगा।