मनासा( सुभाष व्यास)
तहसील के ग्राम ढाकनी में गुरुवार 31 जुलाई 2025 को सुबह निकाली पोथी व कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का श्री गणेश हुआं।कथा वाचक पंडित श्री कमल प्रकाश जी मेहता के मुखारविंद से पाटीदार समाज धर्मशाला ढाकनी में दोपहर 12:00 बजे हुआ । कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा प्रारंभ होने से पूर्व गाजे बाजे के साथ श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर से निकली पोथी व कलश यात्रा के चल समारोह में बड़ी संख्या में ग्राम वासी भक्तों ने उमंग व उत्साह के साथ भाग लिया।
चल समारोह में बालमुकुंद पाटीदार, सरपंच राजेश कारपेंटर,लक्ष्मीनारायण राठौर, शोभाराम पाटीदार, जमनालाल पाटीदार, बाबुलाल पाटीदार, मुकेश पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार,भोपाल सिंह राजपूत,पंडित लव कुश शर्मा, दीपक सेन आदि ग्रामवासी सम्मिलित थे ।