रतलाम ।(राजेश जायसवाल)
श्री कालिका माता सांस्कृतिक मंच पर शुक्रवार, 23 फरवरी को सांय 7.0 बजे से 10.0 बजे तक सहज योग धारा भजन संध्या में विदेशी गायकों, कलाकार सुमधुर भजनों की स्वर लहरियां प्रवाहित करेंगे । इस भक्ति संध्या में गायन, वादन एवं नृत्य की त्रिवेणी से श्रोता लाभान्वित होंगे।
परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी जी
रतलाम सहज योग समन्वयक शंकर बर्मन ने हर मुद्दा को बताया कि भजन संध्या के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप , अतिथि प्रहलाद पटेल महापौर, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय होंगे।
सहज योग के ब्रजराज सिंह ब्रज ने बताया कि हंगरी से डेनियल ग्योजो, रूस से श्रीमती एना रोनिजर, यूक्रेन से श्रीमती एलेना, फ्रांस से सुश्री मैरी फ्रेंसाइन और बेल्जियम की
श्रीमती इवगिनिया गायन, वादन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। उल्लेखनीय है कि सहज योग की प्रणेता माताजी निर्मला देवी जी के अनुयाई विश्व के 140 से अधिक देशों में फैले हुए हैं । यूरोप, अमेरिका, एशिया आदि महाद्वीपों के अनेक विदेशी साधक साधिकाएं इन दिनों भारत के विभिन्न शहरों में सनातन धर्म और आध्यात्म की चेतना जगा रहे हैं। इसी श्रृंखला में रतलाम सहज योग परिवार द्वारा इस भजन संध्या- योग धारा का आयोजन रखा गया है। ओमप्रकाश तिवारी, मंगल सिंह सिसौदिया, मनोज भटेवरा, गोपाल परिहार, वासुदेव शुक्ला, प्रदीप रस्सै, राजपाल कछावा, रवि सोलंकी, दशरथ सिंह सिसौदिया, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, महेंद्र व्यास, कुसुम त्रिवेदी, ज्योति गुप्ता, मंजू जायसवाल, सुनीता मुजावदिया , रेखा राठौर आदि ने धर्म प्रेमी जनता से भजन संध्या में सहभागी बनकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।

