MP News : नीमच।
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरुद्ध शुरू किये गये अभियान के अंतर्गत नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी नीमच सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चीताखेडा उनि. राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की टीम ने एक हुण्डई आई 20 कार से परिवहन किया जा रहा 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा व 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनि. राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मुखबिर से सूचना प्राप्त होने नाकाबंदी कर आरोपी अशोक पिता हापु राम विश्नोई राजस्थान जोधपुर जिला निवासी को गिरफ्तार कर परिवहन की जा रही कार व अफीम एवं डोडा चूरा जप्त किया । आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया है।