नीमच। (मुकेश पार्टनर)
सत्यनारायण, श्रवण कुमार, रामस्वरूप, अर्जुन कुमार, मंगल कुमार, गोपाल कृष्ण के बड़े भाई व गोपाल कृष्ण राजकुमार के काका एवं चंद्र प्रकाश व धर्मेंद्र के पिताजी लक्ष्मी नारायण जी तोतला ( छोटू जी)का आज 5 जुलाई को देवलोक गमन हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा आज शनिवार को दोपहर 2:00 बजे उनके निवास C- 1 कृष्णा नगर स्टेशन रोड़ नीमच से मुक्तिधाम बघाना शव वाहन द्वारा जाएगी।