मोहर्रम : शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट नियुक्त

Spread the love
नीमच ।
 जिला  दंडाधिकारी हिमांशु चंद्रा ने 6 जुलाई 2025 को मोहर्रम का पर्व शांति व सौहार्द पूर्वक मनाये जाने को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कार्य पालि‍क दंडाधिकारियों की ड्यूटी  विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्य समाप्ति तक के लिए लगाई  है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ संर्पूण नीमच जिले में कानून व्‍यवस्‍था की प्रभारी रहेगी। एसडीएम नीमच  संजीव साहू उपखण्‍ड नीमच, एसडीएम  पवन बारिया संपूर्ण अनुभाग मनासा एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी संपूर्ण अनुभाग जावद क्षेत्र के लिए कानून व्‍यवस्‍था की प्रभारी रहेगी। प्रभारी तहसीलदार नीमच नगर  अजेन्‍द्र नाथ प्रजापति (मो.न.9329315532), एवं नायब तहसीलदार  संजय मालवीय (मो.न.9479833336), पुलिस थाना क्षेत्र नीमच केंट, प्रभारी तहसीलदार नीमच ग्रामीण  संतोष कुमार (मो.न.7828393991), पुलिस थाना नीमच सिटी क्षेत्र, नायब तहसीलदार श्रीमती मृणालिनी तोमर नीमच (मो.न.9632021497),  पुलिस थाना बघाना क्षेत्र एवं तहसीलदार  यशपाल मुजाल्‍दा जीरन, नायब तहसीलदार  शत्रुघन चतुर्वेदी को पुलिस थाना जीरन क्षेत्र में कार्यपालि‍क मजिस्‍ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।  प्रभारी तहसीलदार मनासा  मुकेश निगम, नायब तहसीलदार मनासा रूपसिंह राजपूत को पुलिस थाना मनासा क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार रामपुरा  मृगेन्‍द्र सिसोदिया (मो.न.9329318149) को पुलिस थाना रामपुरा क्षेत्र, एवं नायब तहसीलदार कुकडे़श्‍वर  नवीन छत्रोले को पुलिस थाना कुकडेश्‍वर में कानून व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्‍त किया गया है। प्रभारी तहसीलदार जावद  नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार जावद शश कमलेश डूडवे को पुलिस थाना क्षेत्र जावद, तहसीलदार सिंगोली  प्रेमशंकर पटेल एवं नायब तहसीलदार सिंगोली बालकृष्‍ण मकवाना को पुलिस थाना क्षेत्र सिंगोली तथा प्रभारी तहसीलदार रतनगढ़  बसंतीलाल डाबी (मो.न.9981499882) को पुलिस थाना क्षेत्र रतनगढ़ में कानून व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक  दंडाधिकारी नियुक्‍त किया गया है। उक्‍त सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण करते रहने और समय-समय पर कलेक्‍टर नीमच को स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *