नीमच।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा नीमच जिले में पौधारोपण महाभियान अंतर्गत जिले के औद्योगिक क्षेत्र नीमच, सांडिया (मनासा), रामपुरा तथा मोरका एवं जिले में विकसित होने वाले राज्य क्लस्टर केसरपुरा, सगराना, दारू, दुधवा, में पौधारोपण औद्योगिक संगठनों, प्रमुख उद्योगपतियों एवं औद्योगिक इकाईयों के सहयोग से किया गया । औद्योगिक क्षैत्र नीमच के ग्रीन बेल्ट तथा कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नीमच परिसर में पौधारोपण उद्योग संघ नीमच एवं एमएस सोलवेक्स औद्योगिक इकाई द्वारा किया गया । साथ ही जिले में स्थापित अन्य औद्योगिक क्षेत्र मनासा, रामपुरा, विकसित राज्य क्लस्टर केसरपुरा, सगराना तथा स्थापनाधीन राज्य क्लस्टर दारू तथा औद्योगिक इकाईयां- अल्ट्राटेक सीमेंट खोर, अडानी विलमार भाटखेड़ा, धानुका ग्रुप नीमच, एमएस सोलवेक्स जमुनियाखुर्द, ग्रीन-को प्रा.लि., टाटा सोलर पावर के परिसरों में उनके प्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया । औद्योगिक क्षेत्र मोरका में एमएसएमई विभाग द्वारा लघु उद्योग निगम के माध्यम से पौधारोपण कराया गया ।
पौधारोपण महाभियान में श्रीमती योगिता भटनागर, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नीमच, श्रीमती चंचल अग्रवाल, प्रबंधक, अनुराग मिश्रा, प्रबंधक, तथा उद्योग संघ नीमच से अनिश नागौरी, सचिव, उद्योग संघ नीमच संजय अजमेरा, राकेश एरन, संदीप वधवा, श्री जीत किलेवाला, सचिन गर्ग, सचिन लसोड़, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नीमच के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही औद्योगिक इकाईयों के स्वामी, प्रतिनिधि उपस्थित थे । पौधारोपण महाभियान के तहत जिले में लगभग 2500 नवीन पौधे नीम, आंवला, बहेड़ा, पीपल, बरगद, अमलतास, अमरूद, जामुन, करंज आदि प्रजातियों के रोपित किए गए।