नीमच।
पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त जिलों के पुलिस थानों में कई वर्षो से जप्त शुदा वाहनों के निराकरण एवं नीलामी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को इस अभियान के दौरान अपने अपने थानों में जप्त शुदा वाहनों की नीलामी हेतु निर्देश दिये गये है।
जप्त शुदा वाहनों की नीलामी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जावद, रतनगढ़, सिंगोली , बघाना, व पुलिस थाना नीमच केंट पर विधिवत रूप से जप्त वाहनों की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न हुई। उक्त नीलामी कार्यवाही संबंधित थाना प्रभारी एवं तहसीलदार की उपस्थिति में की गई। वाहनों की नीलामी से पूर्व सर्वसाधारण जनता को नीलामी हेतु सार्वजनिक सूचना जारी की गई ।जप्त शुदा 26 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की नीलामी के माध्यम से राज्य शासन को राशि 24,27,423/- रूपयें (चौबीस लाख सत्ताईस हजार चार सौ तेईस रुपयों) का राजस्व प्राप्त हुआ है।