पोषण से परिवर्तन कार्यशाला आज – निर्मला भूरिया

Spread the love

नीमच।
जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला व बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में सुपोषित मध्यप्रदेश की दिशा में बढ़ते कदम को मजबूत करने एवं प्रभावी हस्तक्षेपों की सुनियोजित कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से “पोषण से परिवर्तन की ओर” 30 जून 2025 को होटल लेक व्यू रेजिडेंसी, श्यामला हिल्स, भोपाल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्य शाला में अपर मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास श्रीमती रश्मि अरुण शमी तथा आयुक्त, महिला एवं बाल विकास श्रीमती सूफिया फारुकी वली द्वारा प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यशाला में प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ विषय-विशेषज्ञों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे- 3 (2005-2006) से सर्वे- 5 (वर्ष 2020-2021) के दौरान बच्चों के पोषण स्तर में व्यापक रूप से सुधार परिलक्षित हुआ है। इन आंकड़ों के अनुसार कम वजन में लगभग 45%, दुबलापन में 46% एवं ठिगना पन में 29% तक का सुधार प्रदर्शित हो रहा है। कार्यशाला में इन्ही आंकड़ों के विश्लेषण एवं सुपोषित मध्यप्रदेश की आगामी कार्ययोजना के बारे में चर्चा की जाएगी। बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए जिलों द्वारा स्थानीय स्तर पर नवाचार किए जा रहे हैं। कार्य शाला के दौरान इन नवाचारों, विशेष प्रयासों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा।
झाबुआ के कुपोषित बच्चों के पोषण प्रबंधन के लिये “मोटीआई”, देवास जिले के मिशन किलकारी अंतर्गत स्पेशल NRC जैसे प्रयासों को प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों को भारत सरकार के पोषण ट्रैकर ऐप एवं राज्य स्तर से क्रियान्वित संपर्क ऐप के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *