MP Weather Alert : मप्र 8 जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी वर्षा, पढ़े IMD का लेटेस्ट अपडेट

Spread the love

मप्र में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी है। आज शुक्रवार को भी 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वही अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर बना रहेगा।बंगाल की खाड़ी में 26 जून को एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से जून माह में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना रहने की उम्मीद है। फिलहाल अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा।गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, अशोकनगर और हरदा समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।शुक्रवार 20 जून : गुना, अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज में भारी बारिश । 24 घंटे में साढ़े 4 इंच से ज्यादा वर्षा की संभावना। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और बारिश।
वर्तमान में पूर्वोत्तर झारखंड एवं उससे लगे पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी संबद्ध है जो उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। दक्षिण पंजाब से असम तक पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका बनी हुई है, जो उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होकर जा रही है। इन सभी मौसम प्रणालियों के असर से फिलहाल पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *