NEEMUCH NEWS : संभाग केसरी एवं वेट चेम्पीयन कुश्ती महादंगल : विजेता सम्मानित

Spread the love

मनासा : ( सुभाष व्यास ) मंदिरो की नगरी मनासा में पहली बार इण्डियन स्टॉईल कुश्ती संघ जिला नीमच एवं श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला मनासा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कृषि उपज मंडी परिसर में टीन शेड के नीचे मिट्टी के मैंदान में संभाग केसरी, वेट चेम्पीयन कुश्ती महादंगल इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी जावद, अध्यक्ष लाला भाई चौहान मनासा, सचिव उस्ताद घीसालाल भेरावत जावद, कोषाध्यक्ष इमरान खान राजा भैया, अखाडा उस्ताद गुड्डु ग्वाला मनासा सहित जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में दुधिया रोशनी में देर रात एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। मुख्यअतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि प्रद्युम्न मारू, नगर परिषद अध्यक्षा प्रतिनिधि अजय तिवारी, सुरेश मालपानी, इंदरमल पामेचा, श्याम सोनी, गोपाल सोडानी, नरेंद्र चंद्रावत, मनोहर चौधरी सहित मुख्यअतिथियो एवं उस्ताद मुबारिक पहलवान, प्रहलाद शर्मा, सिद्धु पहलवान, विनय बुंदेला सहित उस्तादो एवं पहलवानो का साफा बांधकर, दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान किया। इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी जावद, अध्यक्ष लाला भाई चौहान मनासा, सचिव उस्ताद घीसालाल भेरावत जावद ने बताया कि इस तीन दिवसीय महादंगल में 40 से लेकर 65 किलो एवं उससे भी अधिक वेट के 200 से अधिक पहलवानो ने भाग लिया। पहलवानो ने धौबी पछाड दांव, धाग दांव, कलाजान दांव, सालतो दांव, उखेड दांव सहित विभिन्न प्रकार के दाव पैच दिखाया। कुश्ती का मुकाबला देखने के लिए दूर-दराज के खेल प्रेमियों का जनसैलाब उमडा। वेट 40-45 में विजेता सत्येंद्र नीमच, उपविजेता, कुलदीप वाल्मिकि मनासा, तृतीय प्रतिक ग्वाला, 50-55 में वरधान राठौर विजेता, अजय ग्वाला मंदसौर उपविजेता, तृतीय प्रमोद गुजराती, 55-60 ऋषभ चौहान विजेता, व्रेदप्रकाश उज्जैन उपविजेता, तृतीय पिंटू कहार, 60-65 में सावेज शाह विजेता, अमन राईन उपविजेता, तृतीय राजवीर परमार हुए। संभाग केसरी फाईनल मुकाबले में तरूण आचार्य एवं अभिषेक परोना के मध्य खेला गया। रोमांचक कुश्ती महादंगल में तरूण आचार्य विजेता घोषित हुए। विजेता को विधायक प्रतिनिधि प्रद्युम्न मारू सहित अतिथियों ने 21 हजार नगद पीतल का गोटा एवं स्मृति चिन्ह एवं उपविजेता अभिषेक परोना को 11 हजार नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह वही साहिल खॉन को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कोच एवं रेपरी की भुमिका विजय भाटिया, मनिष मुहाले, लोकपाल गोहर, रेहान खॉन ने किया। कुश्ती महादंगल की कामेंट्री बाबु बजरंगी एवं मंच का संचालन हरगोविंद दीवान नीमच ने किया। आभार कुश्ती संरक्षक नारायण सोमानी जावद ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *