हरदोई: यूपी के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर सटाकर उसे धमकाती नजर आ रही है। रिवॉल्वर देखते ही आसपास के लोग और युवती के परिजन उसे पीछे की तरफ धकेलते हैं। युवती ने सेल्समैन से गुस्से में कहा- इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे। यह घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर हुई, जहां सीएनजी भरवाने के दौरान विवाद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिलग्राम के सांडी रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर रविवार शाम एक बलेनो कार सीएनजी भरवाने के लिए रुकी। कार में एहसान खान (60), उनकी पत्नी हुसनबानो और बेटी अरीबा खान सवार थे। सेल्समैन रजनीश कुमार ने सुरक्षा के लिहाज से सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहा। एहसान खान और रजनीश के बीच इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। सीएनजी गैस भरवाने के दौरान गाड़ी से उतरने के लिए कहने पर पंपकर्मी और गाड़ी मालिक के बीच झगड़ा हो गया।
सेल्समैन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज : सेल्समैन रजनीश कुमार ने कोतवाली में एहसान खान, उनकी पत्नी हुसनबानो और बेटी अरीबा के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।