भोपाल : कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर गंजबासौदा में रविवार देर शाम जानलेवा हमला हुआ। अहिरवार ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। राहत कीबात यह है कि उनको कोई चोट नहीं है। प्रदीप अहिरवार ने वीडियो के माध्यम से बताया कि वह रविवार को बसौदा होते हुए ग्यारसपुर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को विदिशा जिले के गंजबासौदा इलाके के दहला गांव में उनकी गाड़ी को 40 से 50 बदमाशों ने तलवारों, लाठियों और डंडों से घेर लिया और हमला कर दिया ,अहिरवार ने बताया कि हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि वह यदि गाड़ी रोक देते, तो हमलावार उनकी हत्या कर देते। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने तलवार, लाठी-डंडे लेकर आए थे। उनकी गाड़ी के कांच तोड़े गए और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कांग्रेस नेता ने हमले को सुनियोजित साजिश बताया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।