मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर के बरगी से प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम 1551.44 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम पहले 13 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। यह लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त होगी। इस बार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि 27 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 39.4 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।