बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर

Spread the love

बदनावर। (शरद पगारिया) । सेमल खेड़ – दोतरीया रोड पर ग्राम बखतपुरा के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर घायल हो गया ।मृतक का नाम बद्री पिता नानूराम भील निवासी दायमा पाड़ा पंचायत सेमल खेड़ा बताया गया है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार रवि पिता बलराम भील निवासी दोतरिया घायल हुआ है जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय रतलाम में भर्ती किया गया है। बद्री लाल को भी जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर किया गया था किंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को बदनावर में

बदनावर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को बदनावर आएगी। इसकी तैयारी के सिलसिले में पार्टी नेताओं की बैठक विधायक कार्यालय पर हुई।पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह खिलचीपुर एवं पूर्व विधायक कुणाल चौधरी , मुरली मोरवाल, सुशांत सिंह आदि ने बैठक ली।

नेताओं ने न्याय यात्रा के कार्यक्रम एवं तैयारी के बारे में अवगत कराया। राहुल गांधी बड़नगर से बदनावर आएंगे तथा यहां से रतलाम के लिए रवाना होंगे। बड़नगर से बदनावर व मुलथान के बीच कई जगह मंच बनाकर यात्रा का स्वागत किया जाएगा।जल्दी ही विधायक भंवर सिंह शेखावत की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में अशोक डावर, निर्देश सोनगरा, अभिषेक टल्ला मोदी, डॉ अभिषेक सिंह राठौर, परितोष सिंह राठौर, कैलाश गुप्ता, निरंजन पाल सिंह पंवार, देव पाल सिंह जादव, महेश पाटीदार, अश्विन पाटीदार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

घर के बाहर खड़ी तूफान गाड़ी चोरी

बदनावर। सरस्वती कॉलोनी के पास संजोग गार्डन मोहल्ले में किराना व्यवसायी एवं मीडिया कर्मी शरदचंद्र पगारिया की घर के बाहर खड़ी तूफान गाड़ी अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। ड्राइवर गाड़ी लेकर रात में 2 बजे घर आया था। सुबह घर के बाहर गाड़ी नहीं दिखाई देने पर आसपास तलाश की नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। गाड़ी नं एमपी 09 बीडी 3549 की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है। उल्लेखनीय है कि नगर में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की आए दिन चोरी होना अब सामान्य बात हो गई है।

अमानत में खयानत, चार के खिलाफ मामला दर्ज

बदनावर। न्यायालय के आदेेश पर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत करने पर प्रकरण दर्ज किए हैं।    व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड रितु श्री गुप्ता के आदेश पर लालू पिता कचरा डामर निवासी हनुमंतिया राजोद के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी ने 12100 रुपए की जब्तशुदा चल संपत्ति न्यायालय के आदेश के बावजूद पेश नहीं की थी। डिक्री धन की वसूली के लिए यह कार्रवाई की गई थी।इसी प्रकार व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड जसविता शुक्ला के आदेश पर झांगू पिता भेरुलाल देवड़ा निवासी शंभूपाड़ा ने जब्त की गई 2000 रुपए की चल संपत्ति न्यायालय में पेश नहीं करने पर प्रकरण दर्ज किया गया। जगन्नाथ पिता गणेशलाल पाटीदार निवासी तिलगारा पर भी 2000 रुपए की चल संपत्ति तामिल होने के बावजूद प्रस्तुत नहीं करने पर केस दर्ज किया। दिनेश पिता थाऊ खराड़ी निवासी लूणी सरदारपुर ने भी 6100 की जब्तशुदा संपत्ति नियत पेशी पर न्यायालय में पेश नहीं की थी।

जायसवाल व जाट समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन

बदनावर। बसंत पंचमी के अवसर पर जायसवाल एवं जाट समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। जायसवाल समाज का 21वां आयोजन हुआ। जिसमें 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर वर वधु पक्ष के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन कर कार्यक्रम शुरू किया। पं महेश पुरुषोत्तम शर्मा के आचार्यत्व में विवाह संस्कार संपन्न हुए।    प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, रतलाम जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, मनोज जायसवाल, श्यामलाल जायसवाल, खेमा जायसवाल भी अतिथि थे। अतिथियों का स्वागत समाज अध्यक्ष ईश्वर लाल जायसवाल, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष भंवरलाल जायसवाल, सत्यनारायण जायसवाल, दिलीप जायसवाल, पीएस जायसवाल, दिनेश जायसवाल, अमित जायसवाल, अनिल जायसवाल, बादल जायसवाल डॉ रानी जायसवाल, सुरेश जायसवाल आदि ने स्वागत किया। संचालन पवन जायसवाल ने किया। आभार राहुल जायसवाल ने व्यक्त किया।

समारोह में 5000 समाजजन शामिल हुए।  इसी प्रकार जाट समाज का सम्मेलन बड़ी चौपाटी स्थित राजदीप मैरिज गार्डन में हुआ। जिसमें 9 जोड़े परिणाम सूत्र में बंधे। पं चंद्रशेखर शर्मा के सानिध्य में विवाह संस्कार संपन्न हुए। सम्मेलन के आयोजन का यह 11 वां साल था। आयोजक डॉ आरएस जाट स्मृति सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में निशुल्क आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोरा थे। हरिनारायण माली भोपाल, तेजवीर सेना देवास जिला अध्यक्ष विनोद जाट, गणेश बेड़ा भी अतिथि थे।  इस अवसर पर समाज जनों को शिक्षा, खेल, राजनीति व सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *