गो क्रांति यात्रा कल 7 जून को झाबुआ में

Spread the love
झाबुआ ।
गो क्रांति यात्रा कल शनिवार 7 जून को सायंकाल 4:00 बजे कालका माता मंदिर से झाबुआ शहर में 
प्रवेश कर रही है । सायंकाल 6:30 बजे कालका माता मंदिर से नगर भ्रमण पर निकलेगी। रात्रि 7:30 से कालिका माता मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन व प्रवचन होंगे। समाजसेवी गोभक्त नीरज राठौर ने शहर वासी गो भक्तों से आग्रह किया है कि इस अवसर का पुण्य लाभ प्राप्त करने हेतु यात्रा में सहभागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *