नीमच।
मुख्यमंत्री द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगल सिंह राठौड की टीम ने एक बिना नम्बर की क्रेटा कार से 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तथा डोडाचूरा की तस्करी में संलिप्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर
क्रेटा कार से अवैध डोडा चूरा बरामद किया । चालक दीपक पिता मुन्ना लाल कुमावत निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर व राहुल पिता गुणवंत लाल कुमावत निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर झाड़ियां का फायदा उठाते हुए भाग गए थे। मुखबिर से आरोपी राहुल पिता गुणवंत लाल कुमावत निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर के मंदसौर में होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी राहुल को गिरफतार किया गया तथा गिरफतार शुदा आरोपी राहुल कुमावत से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले आरोपी नरेन्द्र उर्फ लखन पिता पुरूषोत्तम राठौर निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर को भी गिरफ्तार कर उक्त दोनेां आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है । फरार आरोपी चालक दीपक कुमावत की तलाश जारी है।

