Neemuch News : आयोजित हुआ बांछड़ा समुदाय की शाला त्यागी बालिकाओं का संवाद कार्यक्रम 

Spread the love
नीमच। 
आज  06 जून  को कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अमन वैष्णव के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  सुश्री अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में नीमच जिले में बांछड़ा समुदाय हेतु संचालित पंख अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाछड़ा समुदाय की चयनित पंचायतों की शाला त्यागी बालिकाओं का संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ आयोजन में चल्दू,जावी, सगरग्राम, नावखेड़ा जेतपुरा एवं भंवरासा पंचायतों से 50 शालात्यागी बालिकाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में  आई टी आई के प्रोफेसर  एम. के. प्रजापति, पॉलिटेक्निक कॉलेज नीमच से श्रीमति चौहान व नेहा शर्मा ने विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र  प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में शाला त्यागी बालिकाओं ने जीवन कौशल प्रशिक्षण से सीखी हुई बाते जैसे जेंडर, सकारात्मक मर्दानगी, लैंगिक बाल संरक्षण अधिनियम 2012,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की । श्रीमती एकता प्रेमी पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास द्वारा जेंडर चैंपियन बालिकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शाला त्यागी बालिकाओं को कैरियर हेतु  परामर्श ममता -यूनीसेफ के जिला समन्वयक  संदीप सिंह दीक्षित द्वारा दिया गया । वन स्टॉप सेंटर सखी की प्रशासक श्रीमति दुर्गा शर्मा एवं  ऐडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा साल्वी द्वारा जागरूकता अभियान में किशोरी  बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सहायता  के बारे में जानकारी प्रदान की गई । शिक्षा विभाग से आई श्रीमति विजयश्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि त्याग उस चीज का करना चाहिए जो नुकसानदायक हो शिक्षा जीवन मे महत्वपूर्ण है उसका त्याग नही करना चाहिए आप सभी बालिकाएं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित रुक जाना नही योजना से लाभ लेकर अपनी शिक्षा पुनः शुरू करें और कम से कम हाई स्कूल तक औपचारिक शिक्षा अवश्य ग्रहण करे। आयोजन में विशेष सहभागिता सुश्री पूजा मिश्रा केस वर्कर की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *