NEEMUCH NEWS : कलेक्टर ने की जल गंगा संवर्धन कार्यो की प्रगति की समीक्षा

Spread the love

नीमच :  कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जनपद सीईओ एवं सभी सहायक यंत्रियो व सहायक कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के सभी घटकों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर के समक्ष उपयंत्री सेक्टर वार नवीन खेत तालाब निर्माण, डगवेल रिचार्ज और पुराने वर्षों के प्राकृतिक संसाधन संबंधी कार्यों का उपयंत्री वार प्रस्तुतीकरण किया गया। कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सहायक यांत्रियों को निर्देशित किया, कि पुराने वर्षों के कार्यों की पेंडेंसी बहुत ज्यादा है , इसमें प्रकृतिक संसाधन के कार्यों को सतत प्रगतिरत रखकर, उन पर मस्टर भी जारी कराए और प्रत्येक ग्राम पंचायतवार सामग्री के भुगतान की बुकिंग के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किया गया। खेत तालाब के सभी कार्यों पर सतत मस्टर चलाने और डगगवेल रिचार्ज के सभी कार्य को सात दिवस में पूर्ण कराकर उन पर सामग्री भुगतान की बुकिंग करने के निर्देश सहायक यांत्रियों को दिए गए। समीक्षा में कलेक्टर द्वारा पुरानी जल संरचनाओं से मिट्टी निकलवाकर कृषकों के खेतों को तैयार करवाने के कार्यों की सराहना की और सभी 22 अमृत सरोवरों के निर्माण का कार्य तेजी से करवाकर, वर्षा के पूर्व करवाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री आरईएस को दिए। बैठक में मटेरियल भूगतान की एमआईएस करवाने एक सप्‍ताह में जनपद सीईओ मनासा को खेत तालाब की 300, जावद एवं नीमच को 75-75 खेत तालाबों की एमआईएस करवाने के निर्देश दिए।

जिले में 731 खेत तालाबों और 1900 कुआ रिचार्ज के कार्य जारी:- बैठक में बताया गया, कि जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 731 खेत तालाबों का निर्माण कार्य जारी है। कलेक्‍टर ने सभी खेत तालाबों का शेष निर्माण कार्य भी तत्‍काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कुँआ रिचार्ज के स्‍वीकृत कुल 1900 कार्य पूर्ण हो गए है। इन कार्यो की भी मटेरियल एमआईएस कर भौतिक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *