NEEMUCH NEWS : नीमच नगर पालिका की पीआईसी बैठक में जमकर हुई बहस, पार्षदों ने उठाए ये सवाल,

Spread the love

नीमच:  नगर पालिका परिषद की पीआईसी बैठक में कई मुद्दों पर विवाद सामने आया। बैठक निर्धारित समय 10:30 की बजाय 11 बजे शुरू हुई। बैठक बंद कमरे में आयोजित की गई, जिस पर पार्षदों ने पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया।
पार्षद छाया जायसवाल ने 40 वार्डों में लगी स्ट्रीट लाइटों की फाइल की मांग की। उन्होंने लाइटों की खरीद और खर्च में अनियमितता का आरोप लगाया। पार्षद अशोक जोशी ने जावद के एक ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में की गई लापरवाही का मुद्दा उठाया।अमृत योजना-1 के तहत बिछाई गई सीवरेज लाइन के अंतिम बिल भुगतान पर सभापति दारा सिंह यादव, पार्षद नीरज अहीर और अशोक जोशी ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि भुगतान से पहले काम की गुणवत्ता और पूर्णता की जांच आवश्यक है। लैंडफिल और एमआरएफ सेंटर के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा हुई। अमृत-2.0 के अंतर्गत जल प्रदाय योजना में देरी के कारण निविदा निरस्त करने का प्रस्ताव रखा गया। विधायक की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति और समयपाल श्री दीपक शर्मा को निलंबन अवधि से बहाल करने पर भी विचार किया गया।
नगरपालिका में जमा भंगार के विक्रय सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। इस बैठक के निर्णयों का शहर के विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *