नीमच में 1 जून से 3 जून तक मनाया जाएगा गौरव दिवस होंगे कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

नीमच। शासन निर्देशानुसार युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान तथा स्वतंत्रता संग्राम में नीमच के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराने हेतु नीमच गौरव दिवस का आयोजन 1 जून से 3 जून तक 3 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने बताया कि 1857 की स्वतंत्रता संग्राम क्रांति में पहली गोली नीमच से 3 जून को चलाई गई थी। इसी बात को ध्यान में रखकर 3 जून का दिन नीमच गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 1 जून, 2023 को प्रातः 6 बजे लायन्स पार्क चौराहा पर कार्यक्रम का शुभारंभ तथा जुम्बा कार्यक्रम व सायं 7 बजे शहीद पार्क, नीमच सिटी पर एक शाम शहिदों के नाम व एक दीप शहिदों के नाम कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 2 जून, 2023 को प्रातः 9 बजे गांधी वाटिका, नीमच में 1857 की क्रांति पर आधारित चित्रकला, रांगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सायं 7 बजे वात्सल्य भवन पर काव्य गोष्ठि व आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसी प्रकार 3 जून को प्रातः 7 बजे बघाना में सायकल रैली, कपड़ा थैली वितरण व मैजिक शो का आयोजन तथा सायं 7 बजे से टाउनहॉल, नीमच में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नीमच गौरव सम्मान, आतिशबाजी, शुभंकर प्रदर्शन व पुरूस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा व मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती पाटीदार ने समस्त जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारगणों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *