नीमच। शासन निर्देशानुसार युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान तथा स्वतंत्रता संग्राम में नीमच के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराने हेतु नीमच गौरव दिवस का आयोजन 1 जून से 3 जून तक 3 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने बताया कि 1857 की स्वतंत्रता संग्राम क्रांति में पहली गोली नीमच से 3 जून को चलाई गई थी। इसी बात को ध्यान में रखकर 3 जून का दिन नीमच गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 1 जून, 2023 को प्रातः 6 बजे लायन्स पार्क चौराहा पर कार्यक्रम का शुभारंभ तथा जुम्बा कार्यक्रम व सायं 7 बजे शहीद पार्क, नीमच सिटी पर एक शाम शहिदों के नाम व एक दीप शहिदों के नाम कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 2 जून, 2023 को प्रातः 9 बजे गांधी वाटिका, नीमच में 1857 की क्रांति पर आधारित चित्रकला, रांगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सायं 7 बजे वात्सल्य भवन पर काव्य गोष्ठि व आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसी प्रकार 3 जून को प्रातः 7 बजे बघाना में सायकल रैली, कपड़ा थैली वितरण व मैजिक शो का आयोजन तथा सायं 7 बजे से टाउनहॉल, नीमच में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नीमच गौरव सम्मान, आतिशबाजी, शुभंकर प्रदर्शन व पुरूस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा व मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती पाटीदार ने समस्त जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारगणों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का अनुरोध किया है।
नीमच में 1 जून से 3 जून तक मनाया जाएगा गौरव दिवस होंगे कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित
