INDORE NEWS : शिक्षक ने 150 छात्राओं को बनाया शिकार

Spread the love

इंदौर : ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर यौन शोषण और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दो और महिलाओं ने कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें से एक पेशे से वकील हैं जबकि दूसरी आदिवासी समाज की महिला है। वकील ने कोच पर रेप और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं दूसरी महिला ने छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियों की शिकायत की है। दोनों पीड़िताएं गुरुवार को थाने पहुंचीं और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली पीड़िता, जो पेशे से वकील है और एलएलएम की पढ़ाई कर रही है, उसने बताया कि वह फरवरी 2021 में शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलंपिक एकेडमी गई थी, जहां मोहसिन खान उसका कोच था। जुलाई 2022 में एक दिन कोच ने उसे फ्लैट पर बुलाया और जबरन बलात्कार किया। विरोध करने पर धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो उसकी बदनामी होगी और कोई उससे शादी नहीं करेगा। कोच ने फरवरी 2022 से दिसंबर 2023 के बीच कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शादी के बाद भी मोहसिन उसे ब्लैकमेल करता रहा। अप्रैल 2025 में जब वह इंदौर वापस आई, तो आरोपी ने फिर से धमकी देकर रेप किया और कहा कि उसकी बात नहीं मानी तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इस दौरान उसने पीड़िता को जबरन नॉनवेज खिलाया और कलावा उतरवा लिया।

दूसरी पीड़िता एक आदिवासी महिला है, जो शूटिंग एकेडमी में काम करने के लिए आई थी। एकेडमी तीसरी मंजिल पर है जबकि कोच मोहसिन का फ्लैट दूसरी मंजिल पर है। महिला ने आरोप लगाया कि मोहसिन उसे बार-बार फ्लैट में बुलाकर बैठाता था और 16 मई को उसके साथ अश्लील बातें करते हुए पैरों को छूने जैसी हरकतें कीं। जब महिला ने विरोध किया तो मोहसिन ने दबाव डालते हुए कहा कि ऊपर नहीं जाना है, नीचे ही बैठना होगा। महिला ने आरोप लगाया कि कोच अन्य लड़कियों से भी डबल मीनिंग बातें करता था और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहता था। उसने जुलाई 2024 में नौकरी छोड़ दी, लेकिन जब सैलरी मांगी तो उसे जातिसूचक गालियां देकर धमकाया गया।

21 मई को जब दूसरी पीड़िता को पता चला कि मोहसिन खान के खिलाफ पहले से शिकायत दर्ज हो चुकी है, तो उसने अपने भाई को सब कुछ बताया और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है, वहीं आदिवासी महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी की धाराओं में एफआईआर की गई है। इससे पहले भी मोहसिन खान पर कई लड़कियों को शिकार बनाने के आरोप सामने आ चुके हैं। पुलिस अब आरोपी से और पूछताछ करने के लिए फिर से रिमांड लेने की तैयारी में है।

150 लड़कियों के फोटो वीडियो मिले

बजरंग दल के जिला मंत्री अनिल पाटिल ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौर के अन्नपूर्णा स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में एक बडा षड्यंत्र चल रहा है। पाटिल के अनुसार, पिछले कई दिनों से बजरंग दल ने इस एकेडमी पर नजर बनाए रखी थी। जांच के दौरान उन्हें कई वीडियो और बयान मिले जिसमें यह सिद्ध होता है कि कोच मोहसिन खान, जो खुद को ‘शिक्षक’ कहता था, असल में एक शिकारी था जो मासूम बेटियों को अपने जाल में फंसाता था और शोषण करता था। बजरंग दल ने यह भी बताया कि मोहसिन खान एकेडमी के नीचे के फ्लोर पर शूटिंग सीखने वाली लडकियों को बुलाकर आपत्तिजनक हरकतें करता था और वीडियो भी बनाता था। मोहसिन के फोन में 150 से भी अधिक हिंदू युवतियों के फोटो वीडियो मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *