कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी कड़ी खुर्द मैं एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है बीती बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि में शराबी पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया वही बेटे को गंभीर घायल कर दिया। कुकड़ेश्वर थाने से मिली जानकारी अनुसार रात्रि एक से 2:00 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते जितेंद्र बंजारा उम्र करीब 40 वर्ष ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी आशा बाई उम्र करीबन 35 वर्ष के ऊपर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया वहीं उसके बेटे निखिल उम्र 16 साल के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया जिसके बाद ऊपर आरोपी मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही कुकडेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पोस्टमाटर्म के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया वही निखिल को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया