झाबुआ : जिले में दवाई दुकान संचालक की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली. यहां दांत दर्द से परेशान एक महिला दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पहुंची. उसने दांत दर्द की दवा मांगी, लेकिन गलती से उसे दुकान संचालक ने सल्फास की गोलियां दे दीं. इसे खाने के बाद महिला की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई.
दांत दर्द के लिए सल्फास की गोली : मामला झाबुआ जिले के धरमपुरी गांव की है. यहां रहने वाली महिला रेखा दांत दर्द से पीड़ित थी. तेज दर्द से राहत पाने के लिए वह दवा लेने मेडिकल स्टोर पहुंची. महिला ने मेडिकल स्टोर संचालक से दांत दर्द की दवा मांगी. इस दौरान गलती से दुकान संचालक ने उसे सल्फास की गोली दे दी. बता दें कि सल्फास एक कीटनाशक है, जिसका उपयोग कीटों को मारने के लिए किया जाता है.
दवा खाते ही बिगड़ी तबीयत, हुई मौत : महिला दवा लेकर मेडिकल स्टोर से घर वापस आ गई. उसने दवाई खाई, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जानकारी के मुताबिक थोड़ी ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की हालत देख तुरंत परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.