मध्य प्रदेश का मौसम इन दोनों अलग ही मिजाज में नजर आ रहा है। दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ होती है और शाम होते-होते एक बार फिर बादलों का डेरा दिखाई देता है और बारिश शुरू हो जाती है। कुछ स्थानों पर धूप और बारिश का दौर एक साथ नजर आ रहा है। वहीं कई जगह पर तेज हवा और धूल भरी आंधी भी चल रही है। बीते 24 घंटे में भोपाल विदिशा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, रतलाम, आगर, शाजापुर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, बैतूल, नीमच, मंदसौर, पांढुर्णा, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, खरगोन में गरज चमक के साथ बारिश का दौर देखा गया।