महू रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर के पार्श्व शोरूम से महिंद्रा ट्रैक्टर द्वारा लांच किए गए 585 युवो टेक अश्वमेध ट्रैक्टर की रैली निकाली गई जो जो महू रोड स्थित शोरूम से प्रारंभ होकर मैसी चौराहा, ग्वालटोली, फव्वारा चौक होते हुए वापस महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम पहुंची। कंपनी के टी एम शिव हरि के नेतृत्व में निकली इस रैली में महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के प्रोपराइटर शिखर चंद पगारिया, अर्पित पगारिया एवं स्टाफ व सेल्समेन वसीम खान, संजीव अकोड़, मनीष पटवा, गिरिराज, हितेश, नितेश वासु, नम्रता योगी अजीत सोनी , उपेन्द्र पामेचा, शैलैन्द्र लोढ़ाआदि शामिल थे। लॉन्च करने के अवसर पर रैली कि ड्रोन से शूटिंग भी की गई