जबलपुर: गढा थानान्तर्गत देवताल की पहाड़ी में शौच के लिए गई युवती की अंधी हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती के प्रेमी ने नागपुर से आकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या की थी। दरअसल, युवक से युवती ने फोन पर बात करना बंद कर दिया था और विशेष समुदाय का होने के कारण प्रेम संबंध तोड़ लिये थे, जिसके कारण युवक ने घटना को अंजाम दिया।
नागपुर में हुई थी दोनों की मुलाकात : पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि युवती व उसका परिवार विगत दिसम्बर व जनवरी माह में मजदूरी का कार्य करने नागपुर गये थे। इस दौरान युवती का परिचय साथ में मजदूरी करने वाले अब्दुल समद से हो गया था। अब्दुल समद ने बातचीत करने के लिए उसे मोबाइल फोन खरीद कर दिया था। जबलपुर आने के बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था।
न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा आरोपी : युवक जबलपुर उससे मिलने आया था लेकिन विशेष समुदाय का होने के कारण युवती ने प्रेम संबंध तोड़ने की बात कही। जिसके कारण युवक ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। युवक घटनास्थल से परिचित था, जिसके कारण यह संभावना है कि वह पूर्व में भी युवती से मिलने जबलपुर आया होगा। पुलिस ने हत्या के अपराध में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय के आदेश पर अब उसे जेल भेज दिया गया है।