जीरन। जीरन थाने के गांव ताल खेड़ा में एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव मिला है। सूचना मिलने पर जीरन थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन थाना अंतर्गत गांव ताल खेड़ा के सगर ग्राम हाइवे से ताल खेड़ा रोड पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। मृतक युवक के पास उसकी मोटरसाईकल भी पड़ी है। मृतक युवक का गला कटा हुआ है। मृतक युवक सुंदर लाल पिता रामेश्वरलाल गुर्जर निवासी गांव खेर खेड़ा तहसील मल्हार गढ़ जिला मन्दसौर बताया गया है ।जीरन पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय लाई।

