NEEMUCH NEWS : समाजसेवी श्री जितेन्द्र सकलेचा द्वारा अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल के माध्यम से देहदान की घोषणा

Spread the love

नीमच। अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल नीमच द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2025 को रोटरी हाल नीमच पर आयोजित आशीर्वाद उत्सव के दौरान स्वप्रेरणा से श्री चंद्रराज कोठीफोडा अध्यक्ष वासुपुज्य स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर मनीष कोठारी सचिव भीडभंजन मंदिर मनोहर शंभू बम्ब सचिव स्थानकवासी जैन समाज पारस बाबेल वैभव सुख धाम मंदिर राजेंद्र डूंगरवाल अध्यक्ष शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर मनोहर सिंह लोढ़ा समाजसेवी एवं वीरेंद्र कुमार सकलेचा चिकित्सा महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ फातिमा भोपाल वाला अली एवं डॉ मृदुल त्रिपाठी एवं मंडल अध्यक्ष आशा सांभर व जैन समाज वरिष्ठ एवं गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में वरिष्ठ समाजसेवी अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल नीमच के संस्थापक श्री जितेन्द्र सकलेचा द्वारा अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल नीमच के माध्यम से देहदान की घोषणा की ।इस अवसर पर आयोजित सभा में श्री सकलेचा का सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम पश्चात आपको नवकार ज्योति से अलंकृत किया गया। श्री सकलेचा धार्मिक एवं उत्कृष्ट विचारों के धनी हैं एवं श्री णमोकार महामंत्र के प्रति पुर्णत: समर्पित है। उक्त जानकारी मंडल प्रवक्ता महावीर रांका द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *