जीरन । (कन्हैया शर्मा, ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)। आज गोमाबाई नेत्र नेत्रालय ने नेत्रालय प्रभारी मुकेश जी के निर्देशानुसार ग्राम जीरन में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया है।जिसमें मरीजों के नेत्र परीक्षण किए जा रहे हैं तथा शिविर के दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन कर नेत्रालय द्वारा उनके निशुल्क ऑपरेशन भी किए जाएंगे। शिविर में गोमा बाई नेत्रालय के लगभग 13 – 14 चिकित्सक एवं कर्मचारियों की टीम मरीजों के नेत्र परीक्षण कर रही है। शिविर में दोपहर 1:00 बजे तक पंजीयन किए जाएंगे जिनका नेत्र परीक्षण होगा।

