नीमच : सीआरपीएफ के छियासी वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी में नीमच पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत करने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जब आने से रोक दिया तो भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चोपड़ा ने भड़कते हुए कहा कि इन जनप्रतिनिधियों को बनाने वाले हम यानी कार्यकर्ता ही हैं तो हमें ही रोका जा रहा है ।यह कैसा तरीका है और आग में घी तब पड़ा जब वंदना खंडेलवाल भाजपा जिला अध्यक्ष ने उन्हें तरतीब से लाइन बनाकर बिना किसी धक्का मुक्की के स्वागत करने का उपदेश दे डाला ।यानी जो भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि मानती है उसी के जन प्रतिनिधि उन्हें हांसिए पर रखते हैं तो शायद गुस्सा भी गलत तो नहीं कहा जाएगा। वैसे नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बात संभाल ली।