खाचरौद , (मुकेश संगीतला)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान के पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गांव चले अभियान चलाया जाएगा । जिसको लेकर खाचरौद नगर मंडल में कार्यशाला शुक्रवार शाम को सुनहारिया बाग़ परिसर में सम्पन्न हुई।
जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान ने की। इस अभियान में हर बूथ पर पार्टी के निर्धारित कार्यकर्ता एक दिन के लिए प्रवास करेंगे और पार्टी के दिये हुए बिन्दुओ पर काम करेंगे । यह अभियान पूरे प्रदेश में 9, 10 ,11 फरवरी को चलाया जाएगा।अभियान के अंतर्गत हर बूथ पर प्रवाशी एवं संयोजक नियुक्त किये गए।अभियान के नगर के संयोजक अखिलेश शर्मा एवं सहसंयोजक हरिराम कांकर को बनाया गया। ।कार्यशाला के दौरान खाचरोद मंडल प्रभारी संजय शर्मा,मंडल अध्यक्ष अनिल छाजेड़,पूर्व जिलाध्यक्ष अनोखीलाल भंडारी, दयाराम धाकड़, सुरेश छाजेड़ विजय सेठी, हरिराम कांकर, मंडल महामंत्री प्रवीण जायसवाल, नीतिश सिसोदिया, गौरव शर्मा ,भरत कांकर,अमित सेठी,सौरभ जैन , अंकित सोलंकी, श्रेयांस जैन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित गेलड़ा ने दी।

