जमुनिया कलां, (कन्हैया शर्मा की रिपोर्ट) । पिपलिया मंडी बरखेड़ा पंथ के वहां ट्रक चालक ने बाइक चालक को रौंद दिया ऐसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पुरानी गाड़ी के के इंजन नंबर व चेचिस नंबर के आधार पर गाड़ी का नम्बर तलाशा है । वैसे अभी मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। क्योंकि मृतक के पास किसी प्रकार का दस्तावेज या मोबाइल नहीं होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है।

