आगरा: गांव रहनकलां निवासी किशनवीर सिंह की तीन बेटियां भारती, ज्योति और दीपू हैं। वर्ष 2021 में उन्होंने बड़ी बेटी भारती की शादी रामगढ़ बझेरा निवासी अजुद्दी प्रसाद के बड़े बेटे अभिषेक से की थी। ज्योति से दीपक की पहली मुलाकात भाई की शादी पर ही हुई थी।
दीपक कभी कभार रहनकलां आता था। इस दाैरान ही वह ज्योति से भी मिलने लगा। मगर, मन ही मन वह उसे प्यार भी करता। दो महीने पहले पिता ने ज्योति के लिए रिश्ते की बात की। इस बात की जानकारी दीपक को हुई। वह परेशान हो गया। उसे लगा कि ज्योति की शादी दूसरी जगह हो जाएगी।
बाल कटवाने के बहाने निकला था घर से : इस पर उसने अपनी तरफ से ही परिवार वालों से शादी की बात की। उसे लग रहा था कि सभी तैयार हो जाएंगे। मगर, ऐसा नहीं हुआ। घरवालों ने साफ इंकार कर दिया। कहा कि एक ही घर में दूसरी बेटी का रिश्ता नहीं करेंगे। इससे दीपक ज्यादा परेशान हो गया। बुधवार की सुबह 10 बजे दीपक बाइक पर घर से निकला। परिजन के पूछने पर यही कहा कि बाल कटवाने जा रहा था। वह एक घंटे बाद भाई की ससुराल पहुंच गया।
ज्योति की मां सुनीता देवी से बात की। उन्होंने बेटी-दामाद की राजीखुशी ली। इसके बाद दीपक को कुर्सी पर बिठा लिया। फल प्लेट में रखकर खाने के लिए रख दिए। ज्योति उस समय अपनी भाभी के पास ऊपर के कमरे में थी। दीपक ने ज्योति के बारे में सुनीता देवी से पूछा। इस पर उन्होंने उसे आवाज देकर बुलाया। स्वयं फ्रिज से कोल्डड्रिंक लेने चली गईं। इसी दौरान ज्योति के नीचे आने पर दीपक हाथ पकड़कर उसे खींचते हुए कमरे में ले गया। दरवाजा बंद करने के बाद घटना को अंजाम दे डाला।