नीमच : कक्षा 1 से 12वीं तक समस्त सीबीएसई स्कूल किताबों को निःशुल्क एक्सचेंज करने हेतु शहर के मध्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच कैंट परिसर में (सिविल हॉस्पिटल नीमच के पास) रविवार दिनांक 6 अप्रैल 2025 को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक एवं सायं 4:00 से रात्रि 8:00 तक आयोजित होगा ।आयोजित पुस्तक मेले में कोई भी दानदाता आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लिखने हेतु निःशुल्क कॉपियां ,नोटबुक, स्टेशनरी वितरण हेतु भी जमा कर सकेंगे जिनका वितरण निःशुल्क पालक संघ की ओर से शासकीय स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को शीघ्र प्रदाय की जा सकेगी ।