उज्जैन : गीता कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपनी दादी सास के साथ पहले देवदर्शन किए फिर उन्हें घर रवाना करने के बाद जहर खाकर गोपाल मंदिर में लेट गई। तलाश करने के बाद पति उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां महिला की मृत्यु हो गई। उसने आत्महत्या से पहले मोबाइल पर स्टेटस डाला था- ‘आज से दुनिया खत्म…।’ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।गीता कॉलोनी में रहने वाली 27 वर्षीय शिवानी पति उमेश सेन मंगलवार को अपनी दादी सास के साथ देवदर्शन करने निकली। दोनों ने बड़ा गणेश आदि मंदिरों के दर्शन किए और गोपाल मंदिर आ गए। यहां शिवानी ने दादी सास से कहा कि मुझे बाजार में काम है आप घर चले जाओ। दादी सास घर चली गईं। शिवानी ने बाजार से जहर खरीदा और खाने के बाद गोपाल मंदिर में लेट गई। काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची तो पति उमेश ने उसकी तलाश शुरू की। जब उसका कोई पता नहीं चला तो दादी से पूछा, उन्होंने बताया कि शिवानी गोपाल मंदिर तक साथ थी। उमेश मंदिर पहुंचा तो देखा शिवानी वहां लेटी हुई थी। उसकी तबीयत के बारे में पूछा तो शिवानी ने कहा मुझे घर ले चलो। घर जाने के बाद वह उल्टियां करने लगी। उमेश उसे अस्पताल लेकर आया जहां शिवानी की मौत हो गई।परिजन ने बताया कि शिवानी का मायका बेटमा में है। वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी। पति सैलून पर काम करता है। उमेश के पिता ने चारधाम मंदिर के पास मकान बनाया है जिसमें हिस्से को लेकर शिवानी तनाव में थी। उसने जहर खाने से पहले अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।