नीमच में मनी पुलिस की होली, बग्गी में सवार पुलिस कप्तान जिला कलेक्टर हिमांसु चंद्रा एडिशनल एस पी , नगर पुलिस अधीक्षक ,
थे वही केंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान, सूबेदार सोनू बढ़ गुर्जर भी बग्गी में सवार होकर निकली पुलिस टीम की होली जिला पुलिस अधीक्षक निवास से शुरू हुई जो विजय टॉकीज से पुस्तक बाजार पहुंची जहां पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर हिमांसु चंद्रा, एडिशनल एस एस ने जोरदार ठुमके लगाए,,। पुलिस विभाग की होली में जिले के अनेक थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे