मंदसौर ; जिले के भानपुरा थाना पुलिस ने राजस्थान से तस्करी कर लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब और बियर से भरी लक्जरी कार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार से 65 पेटी अंग्रेजी शराब और 5 पेटी बीयर बरामद : जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो अंदर 70 सिलबंद पेटियां मिलीं। जांच करने पर 65 पेटियों में काउंटी क्लब व्हिस्की के क्वार्टर और 5 पेटियों में किंगफिशर बीयर भरी पाई गई। जब आरोपी से शराब व बीयर का लाइसेंस व परमिट मांगा गया, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
झालावाड़ से शराब तस्करी कर बांसवाड़ा-गुजरात में खपाने की थी योजना : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह अवैध शराब झालावाड़ के गोमती नगर से लेकर आया था और इसे बांसवाड़ा (राजस्थान) व गुजरात में सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।