नीमच: नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति नीमच द्वारा बीते कई वर्षो से होलिका दहन का आयोजन किया जाता आ रहा है। नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति हर वर्ष पारंपरिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शहर के दशहरा मैदान में होली का पर्व को लेकर एक बड़ा आयोजन करती है जिसमें सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं । इस वर्ष भी 13 मार्च को होलिका दहन पर्व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। आर्केस्ट्रा की रंगारंग प्रस्तुति के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा । इस हेतु तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु एक बैठक 1 मार्च शनिवार की सायं दशहरा मैदान परिसर में रखी गई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप देकर समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सभी ने विचार विमर्श कर एक मत से निर्णय लिया कि आर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति के बीच पारंपरिक होली का पर्व होली के मधुर गीतों के साथ पारिवारिक माहौल में संपन्न होगा। आयोजित बैठक में समिति प्रमुख बृजेश मित्तल, ओम दीवान, राजेश जायसवाल पराग टेंट, मनोहर अंब, भगत वर्मा, रमेश बोरीवाल, विनोद बोरीवाल, अमरदीप उपाध्याय आदि उपस्थित थे।