महादेव के भक्तों के लिए बड़ा दिन आने वाला है। जब महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर के हर शिवालयों को लाइटों से सजाकर तैयार कर दिया गया है। बाजारों में फल और फूलों की दुकानों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि इस खास अवसर पर लोग व्रत रखकर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और परिवार की तरफ से सुख शांति के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है। रात के समय विवाह की रस्में निभाई जाती है। जगह-जगह झांकियां निकाली जाती है। जिसमें बच्चे, बुढ़े, महिलाएं हर कोई हिस्सा लेते हैं। मंदिरों में प्रसाद का वितरण भी किया जाता है। शिव के गानों से गली-मोहल्ला भक्तिमय हो उठता है।
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर महाशिवरात्रि का शुभारंभ होगा। जिसका समापन अगले दिन यानी 27 फरवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 26 फरवरी यानी कल दिन बुधवार को उत्साह के साथ यह पर्व मनाया जाएगा।