मनासा : {सुभाष व्यास} गांव ढाकनी निवासी स्वर्गीय घीसालाल लौहार की धर्मपत्नी मांगीबाई लोहार का 64 वर्ष की आयु में हदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। महिला सामाजिक कार्य में जावी गांव में सम्मिलित होने पहुंची थी जहां तबियत बिगड़ने के कारण नीमच लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया महिला धार्मिक एवं सामाजिक प्रवृति होने के साथ साथ परिवार में अपने तीनों पुत्रों को उच्च शिक्षा देकर पढ़ाया एवं काबिल बनाया। जिनकी शव यात्रा कल 18/2/2025 को निज आवास से निकालीं जायेगी।